अहीर नृत्यकला परिषद द्वारा कवि देवेंद्र सिंह परिहार हुए सम्मानित, वार्षिक सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित
मुंगेली/अहीर नृत्यकला परिषद् द्वारा कवि देवेन्द्र परिहार हुए सम्मानित – आगर साहित्य समिति मुंगेली के नवनियुक्त अध्यक्ष कवि देवेन्द्र परिहार को छेरछेरा महोत्सव में अहीर नृत्य कला परिषद् देवरहट द्वारा होने वाले वार्षिक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष छेरछेरा पर्व के अवसर पर परिषद् के अध्यक्ष डॉ. मंतराम यादव द्वारा देवरहट में गरिमामयी रूप में सम्पन्न कराया जाता है । बहुत कम समय में लेखनी, प्रस्तुति व निष्ठापूर्वक साहित्यिक सेवा के लिए मुंगेली नगर के युवा कवि देवेन्द्र परिहार को सम्मानित किया गया । वे कवि सम्मेलनों के माध्यम से नगर व जिले का नाम आगे बढा रहे हैं । इन्हीं विशेषताओं को ध्यान रखते हुए अहीर नृत्य कला परिषद् देवरहट ने अपने 29वें आयोजन में कवि देवेन्द्र परिहार को अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया। कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित कवि दीनदयाल यादव, डॉ. अजीज रफीक, डॉ. राजेश मानस, राकेश गुप्त ‘निर्मल’, जगदीश प्रसाद देवांगन, ज्वाला कश्यप, महेन्द्र यादव, संतोष वैष्णव, चंद्रेश चंद्राकर, प्रेमदास प्रेम, खेमेश्वरपुरी गोस्वामी, चिंतामणि तिवारी, ने काव्यपाठ किया ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनी यादव,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललिता सोनी,घनश्याम यादव सहित आयोजन मंडल के सदस्य एवँ ग्रामीणजन उपस्थित रहे