अपराधमुंगेली

STATE TODAY|तिहरा हत्याकांड के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने महज 6 घण्टे में सुलझाया मामला,जानिए आरोपियों ने कैसे दिया था घटना को अंजाम..

मुंगेली/जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के जरेली गांव में दो परिवारों कर बीच चल रहे जमीन संबंधी विवाद की परिणति एक ही परिवार के तीन लोगो की नृशंश हत्या के रूप में सामने आया । मंगलवार सुबह करीबन 06 बजे मृतक गणेश राम बघेल,लोचन बघेल व सरिता बघेल को लाठी डंडा से मार – मारकर तिहरा हत्याकाड को दिया अंजाम। आज सुबह अपने कोठार बाडी में काम करने के लिये गणेश बघेल अपने पुत्र श्यामचंद के साथ लकडी काटने आये थे। कोठार के पास रहने वाले तेजराम बंजारे अपने परिवार के साथ मिलकर गणेश के कोठार में कब्जा करने के नियत से मिट्टी डाल दिया था,जिसे मना करने पर तेजराम बंजारे अपने पत्नि व बच्चो के साथ गाली गुप्तार कर एकाएक उग्र होकर अश्लील गाली गुप्तार कर लाठी डंडा से गणेश बघेल एवं उसके पुत्र श्यामचंद को जान से मार डालने धमकी देकर मारपीट करने लगे। श्यामचंद बघेल किसी तरह अपने जान बचाकर अपने घर पहुच कर अपनी मां भाई लोगो को घटना की जानकारी दिया तब अपने पिता गणेश बघेल को बचाने उसका पुत्र लक्ष्मीनारायण अपने भाई लोचन तथा बहन सरिता के साथ दौडते हुये कोठार बाडी गया और उनके पीछे -पीछे दुसरे रास्ते से गणेश बघेल की पत्नि अश्वनी बाई बघेल अपने छोटी पुत्री संगीता के साथ कोठार बाडी पहुची देखी कि तेजराम बंजारे अपने पुत्र मुकुद बंजारे,पत्नि इतवारा बाई तथा पुत्रियो सुशीला बाई एवं सरोज राय के साथ मिलकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुये आज इन सब को जिन्दा नही छोडना है,यही लाश बिछायेगे आदि – आदि धमकी देते लाठी डंडा से मारपीट कर रहे थे
किसी तरह लक्ष्मीनारायण अपने आप को बचाकर वहा से भागा गणेश बघेल,लोचन बघेल एवं सरिता बघेल को पीट -पीट कर तेजराम बंजारे ने अपने पुत्र मुकुद बंजारे पत्नी इतवारा बाई,पुत्री सुशीला बाई,सरोज राय के साथ मिलकर हत्या कर दिये । थाना पथरिया क्षेत्र में इस तिहरे हत्याकांड की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर को मिलते ही उनके द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन देते हुये पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति साधना सिंह तथा सरहदी थाना के थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा को तत्तकाल मौके पर पहुचने का निर्देश दिया गया । पुलिस अधीक्षक मुंगेली के निर्देश पर थाना प्रभारी पथरिया प्रमोद डनसेना अपने बल के साथ मौके पर पहुचकर घटनास्थल को सुरक्षित किये एवं पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति साधना सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी पथरिया एवं थाना प्रभारी सरगांव त्वरित कार्यवाही करते हुये उपलब्ध बल के साथ तीनो मृतको के शव का पचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु CHC पथरिया रवाना कर विवेचना की अन्य औपचारिकताएं पूरी कर घटना के सूचना प्राप्ति के घटना के मात्र 06 घण्टा के भीतर घटना कारित कर सकुनत से फरार होने के तैयारी में लगे 05 आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर आरोपियो द्वारा हत्या में प्रयुक्त आला – ए – कत्ल लाठी डंडा को बरामद कर आरोपी 1.तेजराम बंजारे पिता महासिंह उम्र 54 वर्ष 2. मुंकुद बंजारे पिता तेजराम बंजारे उम्र 30 वर्ष 3. इतवारा बंजारे पति तेजराम बंजारे उम्र 50 वर्ष साकिन जरेली थाना पथरिया जिला मुंगेली 4. सरोज कोसले पति जमुना प्रसाद उम्र 40 वर्ष साकिन बिल्हा वार्ड क्रमांक 11 हा.मुकाम ग्राम जरेली थाना पथरिया जिला मुंगेली 5. सुशीला राय पति मनोज राय उम्र 35 वर्ष साकिन परसिया चौकी साकेत थाना पथरिया जिला मुंगेली समक्ष गवाहान के विधिवत आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया । इस कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पथरिया उप.निरी.प्रमोद डनसेना,थाना प्रभारी सरगांव निरीक्षक केसर पराग बंजारा,चौकी प्रभारी साकेत भानूप्रताप बर्मन,सउनि सुशील कुमार बंछोर,पुहुकल सिंह ठाकुर,प्र.आर. चन्द्रकुमार ध्रुव,जगदीश प्रसाद कोशले एवं आरक्षक भेलेश्वर जायसवाल,रविप्रकाशचन्द्र डाहिरे,अश्वनी पुरबिया,राहूल यादव,विरेन्द्र खुटे,कविप्रकाश टोप्पो,हेमचंद भास्कर,विश्वनाथ राजपूत,राजीव पटेल,महिला आरक्षक उमेश कुमारी तेता की भूमिका सराहनीय रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button