STATE TODAY|लॉकडाउन की वजह से घर मे बैठे युवाओं के तनाव को दूर करने रौनक ने किया अनूठी पहल,ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर युवाओं का कर रहे हैं उत्साहवर्धन
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी -लाकडाउन में ऑनलाइन ड्राइंग,फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा जैसे कि कहा जाता है कि समस्याओं को सामना हंसकर करने से समस्या का दौर कब निकल जाता है पता ही नही चलता,इसी बात की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए नगर एक युवा रौनक जायसवाल ने डिजिटल वर्ल्ड के माध्यम से अनेक प्रतियोगिता फोटोग्राफी, ड्राइंग,पबजी आदि का आयोजन कर युवाओं की प्रतिभा को खोजने का काम कर रहे है और रौनक का मानना है यह अवसर आपदा को अवसर में बदलने का समय है। कुछ ही दिनों के भीतर यह देखने को मिला है कि लोरमी मुंगेली के युवा इस कार्यक्रम में बढ़ चढकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे है और प्रतिभा को निखार रहे है। यह कार्यक्रम 3 दिवसीय का होगा जिसमें 2 मई को पबजी का जिसके जज रहेंगे दीपक साहू लोरमी से,3 मई को ड्रॉइंग का जिसके जज रहेंगे अक्षिता पटेल और रोशनी जायसवाल मुंगेली से 4 मई को फोटोग्राफी का जिसके जज नयन सापरिया लोरमी से रहेंगे। कार्यक्रम का नतीजा 5 मई को घोषित किया जाएगा। जिसमे विजित प्रतिभागी को लोरमी मैगजीन के निर्माता रौनक जायसवाल के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा | आने वाले कार्यक्रमों के बारे में रौनक बताते हुए यह कहा है कि मुंगेली मैगजीन और लोरमी मैगजीन में उनके द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे। शहर को आगे बढ़ाने की ऊंची सोच और कोशिश को देखते हुए नगर वासियों ने भी उनका बहुत सहयोग दिया और अपने तरफ से भी बहुत सारे ईनामों की घोषणा की। रौनक जायसवाल ने नगर वासियों के उत्साहवर्धन के लिए पहले भी बहुत सारे छोटे छोटे कार्यक्रम करवाये हैं,
जिसमें डांस,सिंगिंग,स्टैंड-अप कॉमेडी,कविता जैसे कार्यक्रम सम्मिलित है परिस्थिति को नजर रखते हुए इस बार उन्होंने ऑनलाइन तरीका चुना,जिसमें नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।