कोरोना काल में सख्त निर्देश जारी,10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोग नहीं घूम पाएंगे कानन पेंडारी,नए साल की तैयारियों में जुटा कानन प्रबंधन
छत्तीसगढ़
कोरोना काल में सख्त निर्देश जारी,10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोग नहीं घूम पाएंगे कानन पेंडारी,नए साल की तैयारियों में जुटा कानन प्रबंधन
बिलासपुर/नए साल में कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर के मिनी जूं में बहुत अधिक भीड़ देखने को मिलती है.. शहर समेत दूर दराज से लोग नए साल का जश्न मनाने कानन पेंडारी पहुँचते है.. लेकिन इस बार कोरोना काल में कानन प्रबंधन ने आने वाले नए साल को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों से अपील की है.. कानन प्रबंधन ने हर साल की तरह बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए आउटर क्षेत्रों पर टिकट काउंटर सहित सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजमाम कर रखी है.. वहीं कोरोना काल के वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने 10 वर्ष से नीचे व 65 वर्ष से अधिक उम्र पर पाबंदी लगाई है.. जब तक प्राधिकरण इसकी छूट नही देगा.. तब तक इस आयु के पर्यटकों को कानन जूं में प्रवेश नही दिया जायेगा.. कानन पेंडारी जूं प्रबंधन द्वारा साल के पहले दिन पर्यटकों के लिए नए वन्यप्राणियों का दीदार कराती आई है पर इस नए साल में पर्यटकों के लिए निराशा बनी है..