महासमुंद/जिले के बलौदा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी करते ओडिशा के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, तस्करों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीले टैबलेट, कैप्सूल और सिरप के साथ ही एअर पिस्टल और चाकू भी बरामद किया गया है
एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा किया,पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के सरायपाली व बलौदा क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरप का अवैध व्यापार हो रहा है,ओड़िशा से ड्रग्स लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आसपास के जिलों में खपाया जा रहा है,इस पर एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था,सायबर सेल और बलौदा चौकी की टीम ने आज ग्राम भूथिया नर्सरी के पास ओडिशा की ओर से आए बाइक सवार 2 तस्करों को धर दबोचा,पुलिस द्वारा रोके जाने पर तस्करों ने भागने का प्रयास किया और पिस्टल दिखाते हुए पुलिस को डराने का भी प्रयास किया,पीछा कर पुलिस टीम ने तस्करों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित वेलसिरेक्स सिरप,अल्प्राजोलम टैबलेट और स्पास ट्रंकन प्लस टैबलेट बरामद किया गया,तलाशी लेने पर 01 नग एयर पिस्टल, 01 नग बटन वाला चाकू, 01 नग इनपाॅवर अग्नि डिफैन्स स्प्रे भी बरामद किया गया,जब्त ड्रग्स और सामान की कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है
पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध बलौदा चौकी में नारकोटिक्स एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है