STATE TODAY|देश के कौन कौन से राज्यों में लगा लॉकडाउन,कहाँ है नाईट कर्फ्यू,देखिए यहाँ
राष्ट्रीय/देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. भारत में बुधवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के 1 लाख 26 हजार 198 केस सामने आए हैं. पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इस बीच कोरोना महामारी को काबू में करने के लिए राज्य सरकारों ने पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी है. कहीं नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, तो कुछ शहरों में टोटल लॉकडाउन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. मीटिंग आज शाम 6.30 बजे होगी. इस मीटिंग में पीएम मोदी कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे.
आइए जानते हैं कोरोना को रोकने के लिए किस राज्य ने उठाए कौन से कदम और कहां-कहां लगा है लॉकडाउन:-
- महाराष्ट्र में वीकएंड पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसके साथ ही हर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. बैठकर खाने के लिए रेस्टोरेंट और पब बंद कर दिए गए हैं. हालांकि खाना पैक कराने की सुविधा जारी है. राज्य में स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं. सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगी हुई है. शादी में सिर्फ 50 लोग शामिल होने की अनुमति है.
- उत्तर प्रदेश में कई जगह नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है. 500 से ज्यादा कोरोना केस वाले 13 जिलों में जिलाधिकारी को अधिकार दिए गए हैं कि वो चाहें तो रात में सड़कों पर आवाजाही बंद कर सकते हैं. इसके बाद लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगा ने का फैसला लिया गया है. आज से लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. ये रात नौ से सुबह 6 बजे तक रहेगा और आवाजाही प्रतिबंधित होगी. इसके साथ ही कानपुर और वाराणसी में भी नाइट कर्फ्यू और कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.
- दिल्ली सरकार ने 30 अप्रैल तक रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. मंगलवार की रात 10 बजे से इसे लागू भी कर दिया है. अब 30 अप्रैल तक हर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में कर्फ्यू रहेगा. सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, सिर्फ जहां प्रेटिक्लस चल रहे हैं, वह स्कूल खुले रहेंगे. सार्वजनिक कार्यक्रम और शादी में खुली जगह में 200 लोग और बंद जगह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमित है. यहां कार के अंदर अकेले बैठे व्यक्ति को भी मास्क लगाना अनिवार्य है.
- गुजरात के 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. सरकार ने 30 अप्रैल तक राजनीतिक या सामाजिक समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 से घटाकर 100 कर दी है. अन्य सभाओं को भी अधिकतम पचास तक सीमित कर दिया गया है.
- राजस्थान में 5 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच जिम, सिनेमा हॉल, एम्यूजमेंट पार्क और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. साथ ही सरकार ने पहली से 9वीं के क्लास बंद करने के भी निर्देश दिए हैं. सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर को छोड़कर कॉलेजों में चलने वाली बाकी सभी कक्षाओं को भी बंद करने की घोषणा की है. हालांकि, छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल करने की अनुमति रहेगी. वहीं रेस्तरां भी रात में बंद रहेंगे लेकिन होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी.
- छत्तीसगढ़ के रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि रायपुर जिला अन्तर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम छह बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेगी. 11 दिनों में मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. वहीं दुर्ग में 6 अप्रैल से ही लॉकडाउन शुरू हो चुका है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
- मध्य प्रदेश में अब सरकारी दफ्तर सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे, साथ ही सभी नगरीय क्षेत्रों में गुरुवार से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगेगा. प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में पांच दिन लगेंगे. शनिवार और रविवार को कार्यालय बंद रहेंगे. साथ ही आगामी आदेश तक हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा. शाजापुर में तो 58 घंटे की पूर्णबंदी की गई है.
- पंजाब में नाइट कर्फ्यू की मियाद बढ़ाई जाएगी. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू सभी 22 जिलों में लागू रहेगा. इसे अभी तक 12 जिलों में ही लगाया लगाया था. नई पाबंदियों के तहत बंद जगह में अंतिम संस्कार या शादियों में बस 50 और खुली जगह में ऐसे अवसरों में बस 100 अतिथियों की अनुमति होगी. ये आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.
- ओडिशा सरकार ने 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया है. एक अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, नौपाड़ा, कालाहांडी, मल्कानगिरी, कोराटपुर और नबरंगपुर जिले में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय पणिग्रही ने कहा कि ओडिशा में छत्तीसगढ़ से सीमावर्ती जिलों से आने वालों को कोविड-19 जांच करानी होगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)