कोलकाता/पश्चिम बंगाल के चुनाव के बीच भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने टीएमसी का झंडा लहराते हुए ममता बनर्जी की पार्टी का हाथ थाम लिया। यशवंत काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे और कई मौकों पर बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं।
ममता बनर्जी का थामा हाथ
उन्होंने टीएमसी का झंडा लहराते हुए ममता बनर्जी की पार्टी का हाथ थाम लिया। उन्होंने टीएमसी में शामिल होने के पीछे नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए हमले को वजह बताते हुए कहा कि आज की सरकार दमन कर जीतने पर भरोसा करती है।
आज की सरकार कुचलने और जीतने में विश्वास करती है
टीएमसी में शामिल होने के बाद बीजेपी की आलोचना करते हुए यशवंत सिन्हा ने मीडिया से कहा, ‘प्रजातंत्र की ताकत प्रजातंत्र की संस्थाएं होती हैं। आज लगभग हर संस्था कमजोर हो गई है, उसमें देश की न्यायपालिका भी शामिल है। हमारे देश के लिए ये सबसे बड़ा खतरा पैदा हो गया है। अटल जी के समय में बीजेपी सर्वसम्मति पर विश्वास करती थी लेकिन आज की सरकार कुचलने और जीतने में विश्वास करती है। अकादी दल, बीजेडी, शिवसेना पहले ही बीजेपी का साथ छोड़ चुकी है। आज बीजेपी के साथ कौन खड़ा है?’
अब मोदी शाह को देश नहीं करेगा बर्दाश्त
सिन्हा ने कहा,‘इसमें कोई शक नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस बहुत बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी। बंगाल से पूरे देश में एक संदेश जाना चाहिए कि जो कुछ मोदी और शाह दिल्ली से चला रहे हैं, अब देश उसको बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं बहुत अफसोस के साथ कह रहा हूं कि चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रही है।
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.09.30STATE TODAY|सभापति रोहित शुक्ला के प्रयास से मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत बच्चे को मिला श्रवण यंत्र,परिजनों ने मुख्यमंत्री सहित रोहित का जताया आभार
मुंगेली2023.09.30STATE TODAY|बदहाल जिला अस्पताल,कमीशन खोरी से जिले वासी परेशान,डॉक्टर व कर्मचारियों पर जल्द कार्यवाही नही किया,तो मरीजो के परिजनों के साथ करेंगे आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.09.21STATE TODAY|भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में 57 लोगों ने रक्तदान किया
मुंगेली2023.09.13STATE TODAY|यादव समाज ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी महोत्सव,निकाली गई भव्य शोभायात्रा,यादव समाज का शिक्षा से विकास संभव : संजय यादव कांग्रेस महांमत्री