छत्तीसगढ़

STATE TODAY|BEMETATA:प्रथम पुण्यतिथि में याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी,जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

संजू जैन
बेमेतरा नवागढ़ दिनांक 29 मई 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बेमेतरा जिला अध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ के महानायक, गरीबों के मसीहा, वंचित, पिछड़े, आदिवासियों के हितैषी, सर्वहारा वर्ग के नेता, छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में नई पहचान दिलाने वाले प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि 29 मई 2021 को है। इस पुण्य अवसर पर स्वर्गीय अजीत जोगी जी को। पार्टी के नेता, पदाधिकारी, सम्मानीय कार्यकर्तागण स्व जोगी जी तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन और श्रद्धांजलि अर्पित किया । इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ,सँगोष्ठी कर श्रद्धासुमन आयोजन करते हुए स्व जोगी जी को याद किया । इसी कड़ी में नवागढ़ दोपहर 2:00 बजे जनता कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ता स्वर्गीय जोगी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उन्हें याद किया।

आशीष जैन ने कहा छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र स्वर्गीय अजीत जोगी जी एक युग पुरूष थे जिन्होंने एक गरीब आदिवासी के घर मे जन्म लेकर प्रोफेसर, पत्रकार, वकील, आईपीएस, आईएएस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक, सांसद बने, भारतीय राजनीति से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किए। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में पद यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ को पग पग नापे है, गरीब, बंचित, पिछड़े, आदिवासियों के दर्द को जाने समझे, अपने मुख्यमंत्रित्व काल में देश में सर्वप्रथम धान का कटोरा छत्तीसगढ़ के किसानों के एक एक दाना धान खरीदी की शुरुआत जोगी ने ही की।

उबारन दास बर्मन कहा छत्तीसगढ़ में कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखम्ब, अंतराष्ट्रीय स्टेडियम, नई राजधानी की परिकल्पना स्व जोगी ने की थी। अपने तीन साल के कार्यकाल में स्व जोगी जनकल्याणकारी कार्यो के माध्यम से छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया मे एक नई पहचान दिलाई और छत्तीसगढ़ की मजबूत आधारशिला रखी। दूरदृष्टिता की सोच रखने वाले स्व जोगी छत्तीसगढ़ में स्वराज लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की स्थापना किए जिसमें राज्य के हजारों लाखों कार्यकर्ता जुड़े । वर्ष 2018 के विधानसभा में पार्टी गठबंधन को सम्मान जनक 14 प्रतिशत वोट के साथ 7 सीटें मिली।उबारन दास बर्मन ने कहा कि स्व जोगी 29 मई 2020 को अपना देह त्याग कर हमेशा के लिए अमर हो गए है लेकिन उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए राज्य के हजारों लाखों जोगी कांग्रेसी आज संकल्पित है।श्रद्धांजलि देने वालो में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र नेगी,मनोज नौरंगे,शीतल साहू,दिलीप साहू,भुरू साहू,विनोद नौरंगे उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button