जिला बेमेतरा से महिला सेल प्रभारी उप.निरीक्षक नीता राजपूत हुई सम्मानित
संजु जैन बेमेतरा
बेमेतरा:पुलिस महानिदेशक (DGP) डी.एम. अवस्थी (भा.पु.से.) के आदेशानुसार पुलिस की छवी सुधार की मंशा से अपराधियो को सजा एवं पीडिता को न्याय दिलाने, ताकि विवेचना स्तर में सुधार हो सके इस लिए राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, जिला रायपुर में सीधी भर्ती के उप निरीक्षक एवं पदोन्नत निरीक्षक स्तर के अधिकारियो के लिए 06 दिवस रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन दिनांक 11.02.2021 से 16.02.2021 तक आयोजित किया गया।
जिसमें राज्य भर से उप निरीक्षक एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारी 06 दिवसीय कोर्स में सम्मिलित हुए जिसमें सभी अधिकारियो के द्वारा अलग अलग अपराधो के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें बेमेतरा जिले से महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत द्वारा महिला एवं बच्चो संबंधी अपराधो की घटनाओं पर सक्षम कार्यवाही कर पीडिता को न्याय दिलाने के लिए प्रस्तुतीकरण दिये जिसमें वह प्रथम रही।
जिन्हे दिनांक 17.02.2021 दिन बुधवार को राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, जिला रायपुर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय जी. पी. सिंह (IPS) Director state police Academy Chandkhuri, Raipur एवं डाँ संजीव शुक्ला (IPS) Dy. Director state police Academy Chandkhuri, Raipur के द्वारा उपहार प्रदान कर उप निरीक्षक नीता राजपूत को सम्मानित किया गया।
तथा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल (IPS) के द्वारा महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक नीता राजपूत की कार्यो की सराहना करते हुए बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना की गई।