छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम,विभाग ने कहा- 24 घंटे के अंदर होगी बारिश,ओले गिरने की भी संभावना
रायपुर: कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को आज राहत महसूस हुई है। सुबह से बदली छाने जाने से गर्मी का अहसास कम हो रहा है। एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी और 13 मार्च तक ऐसा ही मौमस बना रहेगा।
विभाग के अनुसार 12 मार्च को ओले गिरने की भी आशंका है। मौसम का आकलन करने वाले स्कायमेटवेदर ने अलर्ट करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में भी बारिश हो सकती है। ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है। बुधवार को बिलासपुर सहित कुछ हिस्सों में सर्द हवाओं के साथ बारिश हुई थी।
आज सुबह से राजधानी का मौमस भी बदला हुआ है। बादल छाए हुए हैं और माना जा रहा है कि कल प्रदेश के कई हिस्सों मौसम बदल सकता है।